News By Tag Industry News News By Place Country(s) Industry News
| Textile was distributed to schools in Alwar by R-Tech GroupBy: R Tech इस अवसर पर बोलते हुए, आर-टेक ग्रूप के प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव ने कहा की हमारे CSR प्रोग्राम के अंतर्गत हमने अलवर और आसपास के जिलों के कई प्राथमिक व् उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रेडी मेड वस्त्रो का वितरण किया है और आगे भी इसी तरह से वितरण करनेका प्रावधान है. आर-टेक समूह कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है जो समाज में वंचित लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। हमारे स्वयंसेवक इस स्थिति को बेहतर बनाने और समाज में वंचित वर्ग के बच्चो के लिए एक अच्छा भविष्य बनाने की दिशा में अपना योगदान करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, हमने अपने क्षेत्र में गैर सरकारी संगठनों के साथ मिल कर शुरुआत की हैं. हमने शिक्षा से वंचित बच्चों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए अलवर में एक स्कूल के निर्माण में सहयोग किया है। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर जीवन जीने में मदद करना है। हमारी गतिविधियों में कंबल, शिक्षा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओ का वितरण और कई अन्य गतिविधियां शामिल हैं। आर-टेक ग्रुप: कंपनी के बारे मे बताते हुए उन्होने कहा कि आर-टेक ग्रुप ने 2007 मे रियल एस्टेट के क्षेत्र मे शुरूवात की थी और पिछले 11 वर्षो मे हमने 16 कमर्षियल एवं रेसिडेन्षियल प्रोजेक्ट का निर्माण करके लगभग 17,000 संतुष्ट ग्राहको को यूनिट्स हैंड ओवर कर चुके है और आर-टेक ग्रुप राजस्थान के प्रमुख शहरो , जयपुर, बीकानेर, अलवर, नीमराना एवं भिवाड़ी में अपने प्रोजेक्टों का निर्माण कर रहा हैँI आर-टेक ग्रुप शीघ्र ही राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा तथा जोधपुर शहरो में परियोजना ले कर आने की योजना बनायीं हैं.i Visit here for More information: For further information Please Contact: Kalpana Gautam- 9560299724, Email: kalpana.gautam@ आर-टेक ग्रुप End
|
|